
Auraiya news today ।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में शनिवार को एक युवक की यमुना नदी में डूबने से दर्दनाक हादसे हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार औरैया जिले के अयाना निवासी रामप्रकाश प्रजापति के यहां आयोजित भागवत कथा के समापन पर शनिवार सुबह ग्रामीण बीझलपुर यमुना नदी घाट पर फूल विसर्जन के लिए पहुंचे।

इसी बीच नहाने के दौरान कृपेंद्र उर्फ रानू सेंगर (२७) पुत्र शैलेंद्र सेंगर नदी की धार में आकर बहने लगा। चीखने की आवाज सुन लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की तब तक वह नदी में डूब गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बीझलपुर व जालौन जिला जिले की सीमा में बसे गांवों से गोताखोरों को बुलवाकर नदी में तलाश शुरू करवाई। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद गोताखोरों ने उसे नदी की तलहटी से खोजकर बाहर निकाला। इसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी अयाना लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कृपेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मां मंजू देवी व बड़े भाई सौरभ का रो-रो कर बुरा हाल है।

थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय ने बताया कि फौती की सूचना पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Contact for advertisement : 9415795867

