
Uttrakhand news today । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत को आज बड़ी सौगात दी है । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीएम धामी ने चंपावत में 50.54 करोड़ की 42 विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी है । इस अवसर पर उन्होंने चंपावत के विकास के लिए 14 लोक महत्व की महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत विधायक के तौर पर 1 साल का कार्यकाल पूरा होने पर चंपावत वासियों को 50.54 करोड़ की 42 विभिन्न विकास योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान उन्होंने चंपावत के विकास के लिए 14 लोक महत्व के महत्वपूर्ण घोषणाएं भी की।
कही यह बात

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस अवसर पर सीएम श्री धामी ने कहा कि आज उत्तराखंड के विकास की नई कहानी उत्तराखंड की जनता स्वयं लिख रही है । इस 1 वर्ष के दौरान हमने हर क्षण प्रयास किया है कि जितनी भी प्रदेश के सामने चुनौतियां हैं उन सभी का समाधान निकाला जाए और राज्य को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाए।

