गोमती सफाई में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया सम्मानित,,

Mayor Sushma Kharwal honored those who did excellent work in cleaning Gomti.

गोमती मेन ऋद्धि किशोर गौड़ समेत कई लोगों को किया गया सम्मानित,,

(रिपोर्ट – संजय सिंह )

Lucknow news today । नगर निगम लखनऊ एवं शहर के युवा इंफ्ल्यूएंसर की गो फ़ॉर गोमती टीम, ह्यूमन मैट्रिक्स टीम एवं स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एंबेसडर आर.जे. प्रतीक द्वारा आज लखनऊ शहर की महापौर सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में गोमती नदी का सफाई अभियान चलाया गया।


उक्त अभियान हर रविवार को सुबह 7 से 9 के बीच लेटे हुए हनुमान मंदिर के किनारे गोमती नदी के घाट पर चलाया जा रहा है। कुछ ही दिनों पहले यहां कई टन सुखा एवम गिला कचरा साफ किया गया था। अब इस घाट के सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है ।


आज इस कार्यक्रम के दौरान पिछले कई दिनों से अभियान में अपना योगदान देने वाले एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्वयंसेवी एवम अन्य संस्थाओं को महापौर द्वारा सम्मानित किया गया एवम इसे और बड़े स्तर पर ले जाने का संकल्प लिया गया। उक्त कार्यक्रम में महापौर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कार्य करने वाली संस्था ह्यूमन मैट्रिक्स, गोमती मैन ऋद्धि किशोर गौड़ ,ज़ोनल एवम सैनिटरी आशीष श्रीवास्तव, सेहत इंदौरी पोहा ,समोसा डे ,हरियाली फ़ाउंडेशन और नगर निगम के सफाईकर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महापौर एवं अपर नगर आयुक्त व अन्य ने पौधरोपित कर पर्यावरण को संरक्षित किये जाने का संदेश देते हुए लोगों से अपील भी की।
उक्त कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार के साथ शहर के क़रीब 500 लोगों की उपस्थिति रही।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer