उड़ीसा के बालासोर में हुई दुःखद रेल दुर्घटना की घटना को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रेल मंत्री के इस्तीफे देने की मांग की है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि ओडिशा रेल हादसे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रेल मंत्री का तुरंत इस्तीफ़ा ले लेना चाहिए.
बीबीसी के अनुसार राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ” 270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए! ”

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी ने लिखा कि बालासोर, उड़ीसा में भयावह ट्रेन दुर्घटना को हुए 24 घंटे से अधिक बीत चुके हैं क्या मानवीय व नैतिक आधार पर शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की जवाबदेही नहीं तय की जानी चाहिए? विशेषज्ञों, संसदीय समिति, CAG रिपोर्ट की चेतावनियों व सुझावों को नजरंदाज करने के लिए कौन जिम्मेदार है?उन्होंने कहा कि ” रेलवे में खाली पड़े पदों और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फंड की कमी के लिए किसकी जिम्मेदारी तय होगी? लाल बहादुर शास्त्री जी, नीतीश कुमार जी, माधव राव सिंधिया जी के नैतिक रास्ते का पालन करते हुए क्या रेल मंत्री जी को इस्तीफा नहीं देना चाहिए?”
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को बताया कि रेलवे बोर्ड ने इस भीषण दुर्घटना की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
Contact for advertisement : 9415795867

