
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोल्फ़ सिटी थाना क्षेत्र में आज एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है। दरअसल राजधानी लखनऊ में देर शाम आई आंधी से इकाना स्टेडियम में ऊंचाई पर लगा एक बड़ा होर्डिंग तेज गति से जा रही स्कॉर्पियो कार पर गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में कार सवार 3 लोग बुरी तरह दब गए ।

अचानक हुई इस घटना से वहां हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार में दबे लोगों को बाहर निकलवाया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया जहां पर दो महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई।
डीसीपी साउथ ने दी विस्तार से जानकारी
लखनऊ के गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में हुई इस दुखद घटना के संबंध में डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आज शाम करीब 4:30 बजे सूचना प्राप्त हुई कि इकाना स्टेडियम का एक बड़ा होर्डिंग आंधी की वजह से टूटकर सड़क पर गिर गया है और इसके नीचे एक स्कॉर्पियो कार दब गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस और उच्च अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया इसमें एसडीआरएफ की टीम भी लगाई गई और कड़ी मशक्कत के बाद कार में दबे लोगों को बाहर निकलवाया गया और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि इस दुखद घटना में कार सवार मां बेटी की दुखद मृत्यु हो गई जबकि चालक घायल है जिसका उपचार चल रहा है।
Contact for advertisement : 9415795867

