
पिछले लगभग डेढ़ महीने से अधिक समय से महिला खिलाड़ियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवान बजरंग पुनिया ने सोमवार को बड़ा आरोप लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कुछ लोग उनकी नौकरी के पीछे पड़ गए हैं पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा है कि इंसाफ़ नौकरी से काफ़ी बड़ा है और अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनी तो उसे छोड़ देंगे।
रिपोर्ट के अनुसार बजरंग पुनिया ने ट्वीट किया, “हमारे मेडलों को 15-15 रुपए के बताने वाले अब हमारी नौकरी के पीछे पड़ गये हैं। हमारी ज़िंदगी दांव पर लगी हुई है, उसके आगे नौकरी तो बहुत छोटी चीज़ है.अगर नौकरी इंसाफ़ के रास्ते में बाधा बनती दिखी तो उसको त्याग ने में हम दस सेकेंड का वक्त भी नहीं लगाएंगे. नौकरी का डर मत दिखाइए.”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इससे पहले साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने उन ख़बरों का खंडन किया जिसमें दावा किया जा रहा था कि पहलवानों ने अपनी रेलवे की नौकरी फिर ज्वाइन कर ली है और आंदोलन से पीछे हट गए हैं। इन खबरों का खंडन करते हुए साक्षी मलिक ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह खबर बिल्कुल गलत है । इंसाफ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है न हटेगा । साक्षी ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा कि सत्याग्रह के साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी को साथ निभा रही हूँ।इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

तो वही पहलवानबजरंग पुनिया ने कहा, “आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं. ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं. हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है. महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है. इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी.”
Download our app on playstore for the latest news : uttampukarnews

उल्लेखनीय है कि देश के नामचीन खिलाड़ी पिछले डेढ़ महीने से अधिक समय से कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए उन पर कार्यवाही करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। यह खिलाड़ियों के प्रदर्शन बक ही असर है कि कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की है। इस सम्बंध में कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष अपने ऊपर लगे आरोपों का लगातार खंडन करते रहे हैं। हालांकि देश के नामचीन खिलाड़ी धरना प्रदर्शन कर यौन उत्पीड़न के आरोपी को सजा दिलाने की मांग पर अड़े हैं।
Contact for advertisement : 9415795867

