कानून व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी को एसपी ने वायरलेस पर सन्देश देकर किया सस्पेंड,,सुनिए सख्त चेतावनी

The SP suspended the station in-charge who was negligent in law and order by giving a message on the wireless, listen to the strict warning

Jalaun news । उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में एक किशोरी के साथ हुई घटना के बाद पीड़िता के पिता द्वारा आत्महत्या की दुखद घटना ने जिले के कप्तान को भी झकझोर कर रख दिया। अपने मातहतों द्वारा किए गए इस पक्षपात वाले काम से गुस्साए एसपी जालौन ने वायरलेस पर संदेश जारी करते हुए सभी अधीनस्थों को सुधारने की सख्त हिदायत दी है। तो वहीं एट थाना प्रभारी व एक अन्य दरोगा को उन्होंने वायरलेस पर ही सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में आमद कराने का आदेश जारी किया।

आप भी सुनिए जारी सख्त हिदायत का संदेश


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जालौन जनपद के एट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी के साथ वहीं के रहने वाले दबंग ने घृणित घटना को अंजाम दिया था। किशोरी के परिजनों का आरोप है कि अपनी बेटी के साथ हुई इस घटना को लेकर जब वह थाने पर पहुंचे तो वहां पर थाना प्रभारी ने पक्षपात करते हुए आरोपियों पर तो कार्रवाई नहीं की उल्टा पीड़ितों को ही काफी देर तक थाने पर बैठक रखा था । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना से आहत होकर पीड़िता के पिता ने आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने के बाद मामला काफी तूल पकड़ गया इसके बाद एसपी जालौन को यह पूरा मामला संज्ञान में आया। इससे ईमानदार छवि के एसपी जालौन ने वायरलेस पर संदेश जारी करते हुए एट थाना प्रभारी व एक अन्य दरोगा को सस्पेंड करते हुए पुलिस लाइन में आमद कराने का आदेश जारी किया। तो वहीं अन्य अपने अधीनस्थों को कानून व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त न करने की सख्त हिदायत दी।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer