डीएम औरैया ने की कर करेत्तर कार्यो की समीक्षा बैठक,,, जारी किए ये निर्देश

DM Auraiya held a review meeting of non-tax works, issued these instructions

प्रभागीय वनाधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के दिए निर्देश

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । यूपी के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कर-करेक्तर के कार्यो की विस्तार पूर्वक समीक्षा करते हुए सम्बंधितों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना तैयार कर मासिक लक्ष्य सुनिश्चित हो उसमें किसी प्रकार की शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध शासन को अवगत कराते हुए कार्यवाही की जाएगी। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर, स्टांप, विद्युत देय, नगर निकाय, लघु सिंचाई सहित आबकारी व परिवहन विभाग के वसूली संबंधी कार्यों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन अशोक कुमार को निर्देश दिए कि अनाधिकृत रूप से संचालित वाहनों पर बाहर से आने वाले सामग्री आदि की समय-समय पर पुलिस व व्यापार कर आदि के साथ टीम बनाकर चेकिंग की कार्यवाही की जाए, जिससे टैक्स आदि की चोरी पर अंकुश लगे और आने वाले माल के संबंध में यह भी सुनिश्चित हो कि यह किस प्रकार का और कहां से आ रहा है। उन्होंने कहा कि इससे यह भी सुनिश्चित होगा कि आने वाली सामग्री कोई आपत्तिजनक तो नहीं है साथ ही नियमानुसार टैक्स भी जमा होगा। उन्होंने इस कार्य के लिए उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ समय-समय पर चैकिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें जिससे अनाधिकृत रूप से टैक्स चोरी पर लगाम लग सके। उन्होंने कहा कि जब भी चेकिंग की कार्यवाही की जाए तो नियमानुसार अधिकारी/ कर्मचारी वर्दी में ही उपस्थित रहे। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू/मिट्टी खनन पर प्रत्येक दशा में अंकुश लगना चाहिए और जो भी नियम विरुद्ध खनन कार्य करे उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाए। उक्त के पश्चात जिलाधिकारी ने मासिक स्टॉफ बैठक में विभिन्न पटलो के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिक समय से लंबित वादों को जल्दी-जल्दी तारीख लगाकर निस्तारित करें जिससे लोगों को राहत मिले। उन्होंने विभिन्न पट्टा आवंटनों के संबंध में निर्देश दिए कि मत्स्य पट्टा, भूमि आवंटन पट्टा सहित आवंटन के तहत की जाने वाले आवंटन कार्यवाही को सभी संबंधित पात्रों का चयन कर पात्रता के अनुरूप आवंटित करना सुनिश्चित करें, इसके लिए किसी भी स्थिति में शिथिलता न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य किए जाएं वह गुणवत्तापरक हो और धरातल पर दिखे जिससे उसका लाभ जरूरतमंद को मिल सके।


बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर, समस्त तहसीलदार सहित विभिन्न पटलों के बाबू आदि उपस्थित रहे।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer