
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज विश्व भूगर्भ जल दिवस पर लेटे हुए हनुमान जी मंदिर परिसर पर जल संरक्षण का संकल्प लिया गया…
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ विवेक तागड़ी ने कहा की सभी लोगों को वर्षा जल संचयन करना चाहिए…
ट्रस्ट के सचिव पंकज सिंह भदोरिया ने लोगों को बूंद-बूंद जल की रक्षा का संकल्प दिलाया ….
कोषाध्यक्ष रिद्धि किशोर गौड़ ने आवाहन किया की लोग वर्षा जल बाल्टी और तब में भी एकत्र कर उसका सदुपयोग कर सकते हैं घर में लगे आर ओ प्लांट का अनुपयोगी जल को एकत्र कर कपड़े धोने वह अन्य कार्यों में लगाया जा सकता है ….
पर्यावरणविद कृष्णानंद राय ने सबको संकल्प दिलाया की जल की बर्बादी रोकनी होगी और सभी लोगों को एक एक बूंद जल की रक्षा करनी होगी… इस अवसर पर ट्रस्ट के आशीष अग्रवाल .जगदीश श्रीवास्तव . धर्म रक्षा संघ के मोहित शर्मा पंडित आकाश शुक्ला .सुरेंद्र सुदन. अखिलेश कुमार. प्रदीप पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जल संरक्षण का संकल्प लिया और पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े के जोलो को उपयोग में लाने का निर्णय लिया।
Contact for advertisement : 9415795867

