
Uttrakhand news today । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की रात में उत्तरकाशी के गांव में चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार की रात में उत्तरकाशी के ग्राम नेताला में रात्रि चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी व उनके तुरंत निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

इस बात की जानकारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ट्विटर अकाउंट के माध्यम से दी गई। ट्विटर अकाउंट में कहा गया कि उत्तरकाशी के ग्राम नेताला में रात्रि चौपाल के दौरान स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण से संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए। ट्विटर अकाउंट पर कहा गया कि इस दौरान माताओं बहनों एवं ग्राम वासियों से बातचीत कर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लिया गया।


