
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को निजात दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। मगर उनके इन प्रयासों पर स्थानीय स्तर पर बैठे अधिकारी व कर्मचारी पूरी तरह पानी फेर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण यह है कि राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में लगभग 2 घंटे से अधिक समय से बिजली नदारद है और यहां के लोग इस भीषण गर्मी में रहने के लिए मजबूर है। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि इस संबंध में स्थानीय लोगों ने जब बिजली घर पर फोन मिलाया तो वहां का फोन हमेशा की तरह व्यस्त रहा। इसके अलावा जेई और एससीएन समेत ने तो फोन उठाना भी जरूरी नहीं समझा। स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी भीषण गर्मी में अगर लाइट कब आएगी अगर बिजली घर वाले फोन उठा लेते या अधिकारी कोई फोन उठा ले तो तो इसका तो पता चल जाता मगर अफसोस किसी ने फोन उठाने की भी जरूरत नहीं समझी।
उल्लेखनीय है कि यूपी के ऊर्जा मंत्री सूबे में विद्युत व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। तो वहीं कुछ विभागीय कर्मचारियों और अधिकारियों ने उनके इन मंसूबों पर पूरी तरह से पानी फेर रखा है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण राजधानी लखनऊ के जी एस आई बिजली घर से सप्लाई होने वाली मड़ियांव क्षेत्र में देखने को मिला जहां के मुर्गी फार्म समेत कई अन्य क्षेत्रों में लगभग 2 घंटे से अधिक समय से लाइट नहीं आ रही है और इस समय सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी में स्थानीय लोग गर्मी में रहने के लिए मजबूर हैं। इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि जब उन्होंने आखिर यहां बिजली क्यों नहीं आ रही है इस संबंध में बिजली घर पर फोन मिलाया तो वहां का फोन हमेशा की तरह व्यस्त व्यस्त ही बताता रहा और जब लोगों ने जेई को फोन मिलाया तो उनका भी फोन नहीं उठा। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि इन सबको सुपर विजन करने वाले उच्च अधिकारी एक्सईएन ने भी फोन उठाने की जरूरत नहीं समझी।

