वर्ल्ड टेस्ट चेम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत,,

Australia registered victory in the World Test Championship

भारतीय क्रिकेट प्रेमियो के लिए आज एक बड़ी मायूसी वाली खबर लंदन से आई है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार लंदन के ओवल स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हरा दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी और 173 रनों की लीड होने की वजह से भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया था।


हालांकि, भारतीय टीम दूसरी पारी में 234 रनों पर ही ढेर हो गई. पहली पारी की तरह ही दूसरी पारी में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर कोई बड़ा कारनामा नहीं कर पाया. केवल विराट कोहली ही 49 रन बना पाए.
इनके अलावा दूसरी पारी में भी अजिंक्य रहाणे ने क्रीज़ पर जमने की कोशिश की लेकिन वो भी 46 रन बनाकर आउट हुए.
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर नैथन लायन ने 4 विकेट लिए जबकि तेज़ गेंदबाज़ स्कॉट बोलैंड ने 3 विकेट, मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट और पेट कमिंस ने एक विकेट लिया। ( खबर साभार बीबीसी)

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer