बुजुर्ग आश्रम पहुंचे रेशम विभाग निदेशक,,निराश्रित बुजुर्गों के चेहरों पर पर बिखेरी मुस्कान,,

Director of silk department reached the elderly ashram,, smiles on the faces of the destitute elders,,

रेशम विभाग के निदेशक सुनील कुमार वर्मा औरैया में जिलाधिकारी रह चुके है

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)

Auraiya news today ।रेशम विभाग के निदेशक सुनील कुमार वर्मा ने राजकीय रेशम फार्म औरैया के निरीक्षण के बाद आनेपुर स्थित वृद्धाश्रम में एक साल बाद आने पर निराश्रित बुजुर्गों से मुलाक़ात कर बुजुर्गो के हालचाल पूछे और उपहार वितरित किए।

मालूम हो कि सुनील कुमार वर्मा औरैया ज़िलाधिकारी रहते हुए बच्चों का जन्मदिन, ससुरजी की बरसी जैसे सारे कार्यक्रम एवं त्योहार सपरिवार इन्ही बुजुर्गों के साथ मनाते थे। कभी उन्हें परिवार की कमी न महसूस होने दी थी। एक साल बाद आने पर रेशम विभाग के निदेशक सुनील कुमार वर्मा ने अपनी मुहबोली अम्मा के लिए रेशम की साड़ी, भिखारी चाचा के लिए रेशम का पाय जामा कुर्ता व सभी को मिठाई देकर आशिर्वाद लिया।

भिखारी चाचा को जो रेडीओ दिया था उसके बारे में पूछा तो वह रेडियो अभी भी काम कर रहा है। निदेशक ने अपनी बच्ची स्तुति की बात वीडियो काल के ज़रिए करवाई। निदेशक के आने के बाद बुजुर्गों के चेहरे की मुस्कान देखते बनती थी।
इस दौरान सहायक निदेशक रेशम योगेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। बाद में उन्होंने ऐतिहासिक देवकली मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल की पूजा कर आर्शीवाद लिया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer