Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में सोमवार की देर शाम उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी । सरेराह हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज बदमाशों की तलाश करना शुरू कर दिया है।
यह है मामला

राजधानी लखनऊ के निगोहां क्षेत्र के टिकरा गांव के रहने वाले अमित कुमार गौतम प्रोपर्टी डीलिंग का काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित ने अपना ऑफिस पीजीआई क्षेत्र में स्थित व्रन्दावन कॉलोनी में खोल रखा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज देर शाम अमित अपने ऑफिस से निकले थे तभी बदमाशों ने उनको गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया।
डीसीपी पूर्वी ने दी विस्तार से जानकारी
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में कोई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या के संबंध में डीसीपी पूर्वी हिरदेश कुमार ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित कुमार गौतम की आज लगभग 7:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई है ।

उन्होंने बताया कि अमित कुमार गौतम प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और वह ऑफिस बंद करके जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीमें तैनात कर दी गई है। और अधिकारियों द्वारा मौके का निरीक्षण भी किया गया है । शीघ्र ही घटना का अनावरण करने का प्रयास किया जा रहा है।

