
Prayagraj news today। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद में बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब नदी में स्नान करने गए चार लोग डूब गए । शिवकुटी थाना क्षेत्र के फाफामऊ घाट पर हुई इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने नदी में डूबे लोगों की तलाश शुरू कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तीन शव बरामद कर लिए है जबकि एक अन्य की तलाश अभी भी जारी है।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के लखीसराय के रहने वाले उमेश यादव प्रयागराज के फाफामऊ में मकान बनवा कर रहते हैं। बताया जा रहा है कि आरएएफ में सिपाही पद पर तैनात उमेश यादव बुधवार को सुबह अपने बेटे विवेक राज और बेटी दीपशिखा और पड़ोस में रहने वाले अभिनव सिंह को को लेकर फाफामऊ गंगा घाट पर नहाने के लिए गए थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी चारों लोग नदी में स्नान कर रहे थे तभी वह डूबने लगे। अचानक हुई इस घटना से वहां चीख-पुकार मच गई स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ टीम की मदद से उमेश यादव उनके बेटे विवेक राज वह पुत्री दीपशिखा के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि एक अन्य की तलाश में गोताखोर जुटे हुए हैं खबर लिखे जाने तक तलाश जारी थी।
Contact for advertisement : 9415795867


