प्रेमी युगल जोड़े ने ट्रेन से कटकर दे दी जान,,,मोबाइल से हुई शिनाख्त

Loving couple cut off their lives from the train, identification was done by mobile

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today : उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे स्टेशन अछल्दा और ब्लाकहट घसारा निकट डाउन ट्रेक पर प्रेम प्रसंग के चलते कानपुर देहात के थाना अकबरपुर के प्रेमी युगल जोडे ने एक साथ हाथों को पीली चुन्नी से बाँध कर रेल पटरी पर सर रखकर साथ जीने मरने की कसमें खाते कानपुर की ओर जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर जान दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुचंकर जांच पड़ताल करते हुए शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजनों को सूचना दी गई है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर देहात के कोतवाली अकबरपुर के विगाही गांव निवासी 24वर्ष अतुल अग्निहोत्री पुत्र रमाकांत अग्निहोत्री एवं कोतवाली अकबरपुर के कन्हैया नगर निवासी 18वर्षीय पारुल गौतम पुत्री जागेंद्र प्रसाद गौतम निवासी के रूप में मोबाइल से शिनाख्त हुई है। बताया जा रहा है कि दोनो ने एक साथ हाथ बांधकर रेल पटरी पर सर रखकर राजधानी एक्सप्रेस से जान दे दी चेहरों का पता नही चल सका है।सूचना पर क्षेत्राधिकारी महेन्द्र प्रताप व थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह समेत आरपीएफ जवान रेल कर्मी के साथ पहुचंकर लड़की का बेग और जींस पेंट में मिले कागजात,मोबाइल के आधार पर जांच पड़ताल के बाद सम्पर्क साधते हुए परिजनों को अवगत कराया गया।
थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के मिले मोबाइल से सम्पर्क कर शिनाख्त हुई है।पुलिस ने शवों को पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।परिजन पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि मृतक शादी शुदा था प्राइवेट जॉब करता था।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer