
M P news today । मध्यप्रदेश में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है। दरअसल आज मध्यप्रदेश में भाजपा के नेता बैजनाथ यादव ने अपने समर्थकों के साथ कमल का साथ छोड़कर हाथ का दामन थाम लिया है । एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में भाजपा नेता बैजनाथ यादव ने कांग्रेस ज्वाइन की ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं और इसी के चलते अब नेता सुरक्षित जगह पर पहुंचने की कवायद में जुट गए हैं। इसी कड़ी में भाजपा के नेता रहे बैजनाथ यादव ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी जॉइन की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शिवपुरी से कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने पहुंचे बैजनाथ यादव की गाड़ियों का काफिला देखकर लोग हतप्रभ रह गए । और आज उन्होंने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी जॉइन कर ली।

