डबल मर्डर की घटना से सनसनी : पति ने आपत्तिजनक स्थिति में देख पत्नी और उसके प्रेमी को ईट से कुचलकर उतारा मौत के घाट

Sensation from the incident of double murder: seeing the husband in an objectionable position, the wife and her lover were crushed to death by a brick

हत्या करने के बाद पति ने पुलिस को खुद ही दी सूचना, अवैध संबंधों के चलते की हत्या

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद से एक बहुत ही सनसनीखेज वारदात गुरुवार को प्रकाश में आई है। यहां के सहायल थाना क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख दोनों की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पति ने दोनों के मुंह को ईंट से कुचल डाला। इसके बाद दोनों को बांधकर तब तक पीटा जब तक वह मर नहीं गए। इसके बाद उसने खुद पुलिस को डायल 112 पर फोन करके सूचना दी। कहा कि हेलो मैने अपनी पत्नी उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया। मौके पर एसपी चारु निगम समेत अन्य पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं।

यह है मामला

औरैया के सहायल थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर निवासी शोभाराम (32) राजमिस्त्री का काम करता था। घर पर वह अपनी पत्नी रागिनी (28) व तीन बच्चों के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि उसकी एक बच्ची दस साल की जो ननिहाल में है और एक चार माह की बेटी है और एक चार साल का बेटा है। लोग बताते हैं कि रागिनी का गांव में होमगार्ड के सबसे छोटे बेटे सिंकु यादव (20) पुत्र लायक सिंह के साथ कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चर्चा है कि कई बार गांव वाले बता चुके थे, लेकिन पत्नी इस बात को नहीं स्वीकारती थी।

मृतक फ़ाइल फोटो

चर्चा है कि कुछ दिनों से प्रेमी सिंकू रागिनी से मिलने छत पर जाता था और पति नीचे लेटा रहता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि तो उसने रात में छत पर देखने को ठानी, लेकिन वह रात में उठ ही नहीं पाया, तब उसे एहसास हुआ की पत्नी उसे खाने में नींद की गोलियां दे रही है। जिससे वह चाह कर भी रात में नहीं उठ पा रहा है। बुधवार की रात पत्नी खाना देकर ऊपर चली गई। लेकिन उसने खाना नहीं खाया और रात में एक बजे उठ गया और जीने से दबे पांव ऊपर पहुंचा, तो देखा की उसकी पत्नी प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी। वह क्रोध में भर गया और पास पड़ी ईंट से सबसे पहले दोनों के मुंह पर वार कर दिया। ईंट से हमला के बाद दोनों अलग हुए तब तक पति ने कई वार कर दिए। इसके बाद इन दोनों को बांध दिया। बांधने के बाद तब तक पीटा जब तक दोनों मर नहीं गए।

खुद दी पुलिस को सूचना

दोनों के मरने के बाद हत्यारोपी ने डायल 112 पर फोन करके खुद पुलिस को जानकारी दी। कहा, हेलो मैने अपनी पत्नी उसके प्रेमी की हत्या कर दी है। एक साथ दो लोगों की हत्या की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। मृतक प्रेमी के घर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।

Subscribe our channel : up news sirf sach

एसपी चारु निगम ने पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल की। उन्होंने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपना जुर्म कबूल लिया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer