
उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के लिए गुरुवार को एक बहुत ही दुखद खबर प्रकाश में आई है। दरअसल उन्नाव के गंगा घाट पर तैनात प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र सिंह का हरदोई जनपद मैं एक्सीडेंट हो गया था जिन्हें उपचार के लिए लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनका निधन हो गया । उनके निधन की सूचना पर पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जालौन जनपद के रहने वाले राघवेंद्र सिंह वर्ष 1996 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और वर्तमान में वह उन्नाव जनपद के गंगा घाट थाने में प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राघवेंद्र सिंह हरदोई के बेनीगंज में ड्यूटी के लिए गए थे तभी उनका वहां एक्सीडेंट हो गया । बताया जा रहा है कि एक्सीडेंट बहुत ही जबरदस्त हुआ था जिससे उनकी हालत गंभीर हो गई थी और उनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्हें लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया उपचार के दौरान निधन हो गया।



