टीवी चैनल पर धूम मचा कर आई नवोदित कवियित्री को किया गया सम्मानित,,

The budding poetess who made a splash on the TV channel was honored

Sitapur news today ।उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में संस्कार भारती बिसवाँ द्वारा आयोजित मासिक कवि गोष्ठी के अवसर पर, मुंबई के लोकप्रिय चैनल शेमारु टीवी पर धूम मचा कर आयी नगर की उदीयमान कवयित्री कुछ अनामिका ज्योत्सना को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया।इसी क्रम में समाजसेवी शिवकुमार खेतान द्वारा वरिष्ठ कवि शशिविंदु शशि को स्वर्गीय मक्खन लाल नन्हीदेवी सम्मान प्रदान किया गया। आयोजन नरसिंह धाम मंदिर के प्रवचन कक्ष में किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रो बी० बी० एल० मिश्र ने की मुख्य अतिथि ‘साहित्य भूषण’ कमलेश मौर्य ‘मृदु’ , विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र पांडेय तथा रामपाल त्रिपाठी ने मां सरस्वती के पूजन अर्चन के साथ मनोज अवस्थी ‘सुकदेव’ की वाणी वंदना द्वारा कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ उपस्थित कवियों में अरविंद सिंह ‘मधुप’,अरुण कुमार गंवार विजय कुमार रस्तोगी,शशि बिंदु “शशि’,धर्मेंद्र कुमार त्रिपाठी ‘धवल’,जय सिंह विद्यार्थी,शिवानंद दीक्षित ‘प्रेमी’ कु अनामिका ज्योत्सना सहित सभी कवियों ने अपनी रचनाओं द्वारा समाज की विभिन्न विसंगतियों,भारतीय संस्कृति,पर्यावरण,प्राकृतिक सौंदर्य,लोक परंपराओं से जुड़ी मनोहारी रचनाएं प्रस्तुत की।

इस अवसर पर मृदु जी ने अपनी ओजस्वी कविताओं द्वारा राष्ट्रीय चेतना का संदेश दिया तथा विशिष्ट अतिथि द्वै दिनेश चंद्र पांडे तथा रामपाल त्रिपाठी ने सारगर्भित उद्बोधन प्रदान किया अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रोफेसर बीबीएल मिश्र ने संस्कार भारती के उद्देश्यों एवं समाज के जागरण में संस्कार भारती के प्रयासों की सराहना की कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री घनश्याम शर्मा ने किया इस अवसर पर मंदिर के महंत पंडित मनीष शर्मा सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम संयोजक शिवानंद दीक्षित में सभी आत्मीय आगंतुकों के प्रति आभार प्रदर्शन किया तथा वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer