समर कप क्रिकेट प्रतियोगिता,,अवध स्काई और गोयल अकादमी की जीत,,,

Summer Cup Cricket Competition,,Awadh Sky and Goyal Academy win,,,


अवध स्काई की जीत में आकाश का चौका

Lucknow news today । मैन ऑफ द मैच आकाश सरकार की सटीक गेंदबाजी 22 रन पर 4 विकेट एवं शिवम यादव की शानदार बल्लेबाजी 37बाल पर 6 चौके और 4 छक्के की मदद से बनाए गए 55 रनों की मदद से अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने समर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में चंदौली क्रिकेट अकादमी को 34 रनों से पराजित कर दिया केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेले गए दूसरे मैच में गोयल क्रिकेट अकादमी ने सीसीए को 6 विकेट से हरा दिया पहले मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अवध स्काई स्पोर्ट्स अकादमी ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 163 रन बनाए शिवम यादव ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 37 गेंदों पर 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जबकि आदित्य सिंह ने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 39 रनों का योगदान दिया ओंकार सिंह ने 29 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए ।

आकाश

चंदौली क्रिकेट अकादमी की ओर से अमित यादव, लकी यादव लक्ष्मण चौहान ने एक-एक विकेट लिया दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सीसीए ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 128 रन बनाए हनी केसरी ने 46 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 50 रन बनाए अमित चौहान ने 27 गेंदों पर सात चौकों की बदौलत 40 रनों का योगदान दिया गोयल अकादमी की ओर से सुफियान खान ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 13 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रत्नेश गोंड और अंकित कुमार ने एक-एक विकेट लिया जवाब में गोयल क्रिकेट अकादमी ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर 4 विकेट पर 132 रन बनाकर मैं जीत लिया । मैन ऑफ़ द मैच सुफियान खान ने 13 गेंदों पर 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 36 रनों का योगदान दिया आदित्य ने 25 अभिमन्यु यादव ने 22 रन बनाएं सीसीए की ओर से रैंस ने दो विकेट लिया।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer