यूपी के इस जनपद में दर्दनाक हादसा : बिजली पोल से टकराई बारातियों से भरी कार,,11 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर;

Tragic accident in this district of UP: A car full of wedding processions collided with an electric pole, 11 people injured, 3 in critical condition;

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के नगर के बेला रोड पर बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर बिजली पोल से जा टकराई। हादसे में कार सवार 11 लोग घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सभी घायलों को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि तीन को गंभीर हालत में सैफई रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आ जाने से ये हादसा हुआ।


हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार सहायल के पुराना पूर्वा गांव से बारात फफूंद के बरुआ गई थी। इसमें शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद से भी रिश्तेदार आए थे। बारात में शामिल होने के बाद सभी 11 लोग इको कार में सवार होकर वापस फर्रुखाबाद जा रहे थे। शनिवार सुबह जब कार दिबियापुर के बेला रोड पर पहुंची तो चालक को झपकी आ गई। जिससे कार अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से जा टकराई। तेज आवाज के साथ ही कार में चीख पुकार मच गई। लोगों ने दौड़कर कार के अंदर फंसे सभी को बाहर निकाला। घायलों में 19 वर्षीय रजनी, 42 वर्षीय अनीता, 15 वर्षीय प्रियंका के अलावा 23 वर्षीय कीर्ति, 30 वर्षीय साधना, 32 वर्षीय रीना देवी, 10 वर्षीय अंश, 8 वर्षीय नैतिक, 6 वर्षीय कनक और 15 वर्षीय दीक्षा हैं। स्थानीयों ने घायलों को जल्दी सीएचसी में भर्ती कराया। यहां से तीन लोगों को हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer