
Lucknow crime news today । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में बीते सप्ताह हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने आज चार आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त किए गए भी बरामद किए हैं । इस घटनाक्रम के संबंध में डीसीपी पूर्वी ने मीडिया से बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के दूसरे डायरेक्टर ने अपने भाई के साथ मिलकर यह साजिश रची थी जिसे साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह थी घटना
लखनऊ के निगोहा के रहने वाले अमित पीजीआई थाना क्षेत्र मैं प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हुए अपना कार्यालय चलाते थे। बीते 12 जून को अमित देर शाम अपना कार्यालय बंद करके वापस घर जा रहे थे अभी वह कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पहुंचे थे तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उन की निर्मम हत्या कर दी थी । देर शाम सरेराह हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए कड़ी मेहनत की और उसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने इस घटनाक्रम को अंजाम देने वाले अमित के कंपनी के दूसरे डायरेक्टर समेत चार को धर दबोचा।
डीसीपी पूर्वी ने दी विस्तार से जानकारी
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में हुई प्रॉपर्टी डीलर अमित की हत्या का पर्दाफाश करते हुए डीसीपी पूर्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमित कुमार का एक पार्टनर आशीष यादव था और इस पूरे घटनाक्रम को उसने ही अपने भाई मोहित के साथ मिलकर अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आशीष से हुई पूछताछ में यह पता चला कि वह भी अमित कुमार की कंपनी का डायरेक्टर था और उसे प्लॉट बेचने के एवज में कमीशन मिलता था। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अमित कुमार से उन्हें ₹8 लाख रुपये लेने थे जो वह नहीं दे रहा था। इसी के चलते उसके मन में यह लालच आ गया कि वह अगर अमित की हत्या कर दे तो वह कंपनी का अकेला डायरेक्टर बन जाएगा। इसी वजह से उसने अपने भाई मोहित व अन्य के साथ में मिलकर इस वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस की टीमों ने वह मोटरसाइकिल व असलहा भी बरामद कर लिया है।
Download our app ; uttampukarnews



