भीषण गर्मी में बिना बिजली पसीना बहाने को मजबूर हैं इस क्षेत्र के लोग ,, चैन की नींद सो रहे जिम्मेदार,,

Forced to sweat without electricity in the scorching heat, responsible people are sleeping peacefully

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इन दिनों बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। लखनऊ के एक क्षेत्र तो ऐसा है कि यहां के लोग खराब बिजली व्यवस्था के चलते रात को भी चेन की नींद सोने को तरस रहे हैं। जी हाँ में बात कर रहा हूँ लखनऊ के फैजुल्लागंज प्रथम के मड़ियांव क्षेत्र की जहाँ पर लोग इस भीषण गर्मी में भी न तो चेन की नींद ले पा रहे हैं और न ही खुले में सो पा रहे हैं। जीएसआई बिजलीघर से सप्लाई होने वाली बिजली का यहाँ पर आलम यह है कि बीते कल भी यहाँ पूरी रात बिजली गायब रही और आज रात फिर यहाँ पर बिजली गुल हो गयी है।यहाँ पर आलम यह है कि भीषण गर्मी में लोग पसीने पसीने हो रहे हैं और जिनके ऊपर इस व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी है वह उपभोक्ताओं का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इन दिनों गर्मी भीषण रूप अख्तियार किये हुए है। सूबे में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण यहां की विद्युत आपूर्ति भी चरमरा गई है। लगातार ध्वस्त हुई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिन पूर्व ही सूबे के ऊर्जा मंत्री व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को तलब कर प्रदेश में विद्युत आपूर्ति को चाक चौबंद करने के निर्देश भी दिए थे। इतना ही नहीं सीएम योगी ने शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति को लेकर समयसीमा तय करने के साथ ही अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय कर दी थी। ताज्जुब वाली बात तो यह है कि यूपी में समूचे उत्तर प्रदेश की बात छोड़ दे तो सिर्फ लखनऊ में ही आज फिर बिजली ने स्थानीय लोगों को पसीने पसीने कर दिया है।

इस क्षेत्र में गुम है बिजली

राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र के जीएसआई बिजलीघर से सप्लाई होने वाली बिजली मड़ियांव के कई क्षेत्रों में ढाई घण्टे से गुल है। यहाँ के रहने वाले लोग भीषण गर्मी में पसीने बहाने को मजबूर हैं।

बिजी बताता रहा फोन

मड़ियांव क्षेत्र में बिजली जाने के सम्बंध में जब उपभोक्ताओं ने पहले बिजलीघर पर फोन मिलाया तो वह बिजी बताता रहा यही हाल जीएसआई के je के फोन का भी रहा वह भी बिजी बताता रहा।

Xcn का नहीं उठा फोन

स्थानीय लोगों का कहना है कि आखिर बिजली कब आएगी और क्या परेशानी है इसकी जानकारी के लिए जब बिजलीघर का फोन मिलाया तो वह बिजी बताता रहा यही हाल je के फोन का भी रहा। मगर xcn का फोन मिलाया तो कई बार घण्टी जाने के बाद भी इन अधिकारी ने फोन नहीं उठाया। फिलहाल लोग बिजली विभाग की इस बेरुखी से भीषण गर्मी झेलने को मजबूर हैं।

Download our app : uttampukarnews

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer