Lucknow news today ।हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग को लेकर लोगों का आक्रोश कम नहीं हो रहा है। इसी कड़ी में राजधानी लखनऊ में सोमवार को फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन किया और विवादित डायलॉग हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी प्रेषित किया।

उल्लेखनीय है कि बीते 16 जून को रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर पूरे देश में विरोध के स्वर उठ रहे हैं और लोग इस फिल्म से विवादित डायलॉग को हटाने की मांग कर रहे हैं । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के विवादित डायलॉग को हटाने के संबंध में डायरेक्टर मनोज मुंतशिर ने कहा कि वह उन डायलॉग को फिल्म से हटा देंगे जो लोगों को खराब लग रहे हैं।
लखनऊ में हुआ प्रदर्शन
फिल्म आदिपुरुष के विवादित डायलॉग हटाने की मांग को लेकर राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया और विवादित डायलॉग को हटाने के संबंध में ज्ञापन भी प्रेषित किया।
ज्ञापन में कही यह बात
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी हरनाम सिंह ने आदिपुरुष फिल्म के विरोध में संपादक के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा कि हिंदू धर्म से संबंधित होने के कारण वह सभी सनातन धर्म के दैवीय शक्तियों व उनसे संबंधित रचित हमारे ग्रंथों का पूर्ण सम्मान करता हूं जिनमें भगवान राम भगवान बजरंगबली माता सीता त्रेता युग के अन्य देवताओं का हृदय से सम्मान करता हूं व उनको भगवान के रूप में पूजता हूं । उन्होंने कहा कि फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला निर्देशक ओम रावत ने सीधा रामायण के ऊपर आदि पुरुष के नाम से फिल्म बना रहे हैं कहकर प्रचारित किया जिससे हम सभी हिंदू समाज के लोग इस फिल्म के प्रति एक भावनात्मक रूप से जुड़कर इसका रिलीज होने का इंतजार करने लगे। उन्होंने कहा कि फिल्म के अंदर हमारे आराध्य देव भगवान राम सीता भगवान बजरंगबली को पूरी तरह अपमानित किया गया है भगवान के लिए एवं भगवान के मुख से कलुषित डायलॉग बोले गए हैं जिसे चर्चित लेखक मनोज मुंतशिर शुक्ला ने लिखा है जिनमें मुख्य रूप से हमारे आराध्य बजरंगबली के मुख से निम्न स्तर की भाषा इस्तेमाल की गई है। इसमें कहा गया कपड़ा तेरे बाप का तेल तेरे बाप का जलेगी भी तेरे बाप की, सिर्फ इतना ही नहीं फ़िल्म मैं उनको बुरी तरह अपमानित किया गया और ऐसे कई प्रसंगों को जोड़ा गया है जो हमारे महान ग्रंथ रामायण का भाग ही नहीं है।


Download our app on playstore for latest news : uttampukarnews



