विवादित डायलॉग की बजह से विरोध झेल रही फिल्म आदिपुरुष ने तीन दिन में की इतने करोड़ की कमाई,,

The film Adipurush, facing protests due to controversial dialogues, earned so many crores in three days.

हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म आदिपुरुष के डायलॉग को लेकर एक तरफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ यह फ़िल्म लगातार अच्छी खासी कमाई भी कर रही है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार आदिपुरुष फिल्म को लेकर चल रहे विवाद के बीच फिल्म के निर्माताओं ने तीसरे दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी है। फ़िल्म निर्माण से जुड़ी टी सिरीज़ ने दावा किया कि तीसरे दिन आदिपुरुष ने 100 करोड़ रुपये का कारोबार किया है
मीडिया रिपोर्ट अनुसार फ़िल्म ने रिलीज के पहले दिन 140 करोड़ और दूसरे दिन 100 करोड़ की कमाई की थी। बीबीसी के अनुसार तीन के भीतर फिल्म ने 340 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म के कलेक्शन के ये आंकड़े दुनिया भर से हुई कमाई के हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में रिलीज हुई फ़िल्म आदिपुरुष अपने रिलीज़ के बाद से ही ये फ़िल्म विवादों में घिरी है। इसके संवाद और कुछ दृश्यों को लेकर लोग आपत्ति जाहिर कर रहे हैं आलम यह है कि इस फ़िल्म का भारत ही नहीं नेपाल में भी फ़िल्म का विरोध हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म में प्रभास ने राघव, कृति सेनन ने जानकी और सैफ़ अली ख़ान ने लंकेश की भूमिका निभाई है।
इस फ़िल्म को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में फिल्म को 6 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म को बनाने में 500 करोड़ रुपये का खर्चा आया है। और अपने रिलीज होने के तीन में ही इस फ़िल्म ने 340 करोड़ की कमाई कर ली है।

टी सीरीज ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

Download our app on playstore for latest news : uttampukarnews

0

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer