
Uttrakhand news । उत्तराखंड मैं स्थित केदारनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद से आज तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए। इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस बार बाबा केदारनाथ के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में 18 से 20% की वृद्धि दर्ज की गई है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा भोलेनाथ का पवित्र धाम केदारनाथ के कपाट खुलने के बाद से ही यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए लगना शुरू हो गई थी। इस वर्ष 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ धाम पहुंचकर उनके दर्शन किए। इस संबंध में रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने न्यूज़ एजेंसी ए एन आई से बात करते हुए बताएं कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से अब तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि पालकी यात्रा की तुलना में 18%से 20 % की वृद्धि दर्ज की गई है । डीएम रुद्रप्रयाग ने कहा की बाबा केदारनाथ धाम में प्रतिदिन 15 से 16 हजार श्रद्धालू बाबा केदारनाथ के दर्शन कर रहे हैं।
Download our app : uttampukarnews



