सर पर ईट लगने से महिला की मौत,,, यह थी बड़ी बजह

Woman died after being hit by a brick on her head, this was a big reason

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । यूपी के औरैया जनपद में सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पुर्वा रावत में एक मकान निर्माणाधीन है । मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे अनुपम पत्नी महावीर अपने मकान के अन्दर सुबह खाना बनाने के लिये बैठी थी सब्जी आटा रख कर खाना बनाने की तैयारी कर रही थी तभी मकान की दीवाल के ऊपर से चार पाँच बंदर निकले दीवाल में बने मोकले से ईंटें महिला की सर पर गिरी आकर जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी परिवारीजन महिला को प्राइवेट अस्पताल में ले गए वहाँ से डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल भेज दिया सरकारी अस्पताल पुर्वा तरा सहार में डॉक्टरों ने अनुपम को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद महिला को घर ले जाया गया परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल हो ग़या ।

पति महावीर ने बताया कि मेंरी शादी 2004 मे याकूबपुर से अनुपम के साथ हुई थी मेरे दो लडके हैं विकास उम्र 18 विशाल उम्र 15 पति महावीर गुडगाँव में रहकर सब्जी का काम करता उसका परिवार उसी के साथ रहता है गाँव में मिली हिस्से की जमीन पर पक्का मकान बनवा रहा थे अचानक से यह हादसा हो गया जिसके बाद सहार थाना प्रभारी कालीचरण मौके पर पहुँचे और परिजनों से बात की परिजनों का कहना है कि हम पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer