तिलक स्टेडियम में आयुष विभाग द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ

9th International Yoga Day celebration organized by Department of AYUSH at Tilak Stadium

स्वस्थ रहने के लिए योग करना आवश्यक _ गुड़िया कठेरिया

औरैया । जनपद औरैया के तिलक स्टेडियम में आयुष विभाग द्वारा नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक गुड़िया कठेरिया, विशिष्ट अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह व पुलिस कप्तान चारू निगम ने दीप प्रज्वलन कर की। इस अवसर पर विधायिका गुड़िया कठेरिया ने सभी लोगों का स्वागत करते हुए योग का महत्व बताया और कहा कि यदि स्वस्थ रहना है तो योग करना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि जब समाज स्वस्थ होगा तभी देश मजबूत होगा, मजबूत सामाज एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रशंसा करते हुए बताया कि उनके द्वारा आज से 9 वर्ष पूर्व यूएन में इसे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का दर्जा दिलवाया गया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि योग हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि आदिकाल से ऋषि मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था। जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा। उन्होंने कहा कि देश को अग्रणी रखना है समाज को स्वस्थ रखना है तो प्राचीन परंपरा योग की तरफ जाना पड़ेगा।


इस अवसर पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद अर्पित करते हुए कहा कि योग मूल संस्कृति है, खोज है। शरीर को मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना है तो योग आवश्यक है।उन्होंने कहा कि पूरे जिले में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि करे योग रहे निरोग। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है।


पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने कहा कि स्वस्थ रहें, सुखी रहें और स्वस्थ रहने के लिए योग काफी महत्वपूर्ण है।
अंत में जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों को मोमेंटो प्रदान किया तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ रवि गुप्ता ने किया तथा योग प्रशिक्षक शशि राज सेठ, उत्कर्ष यादव व योगेंद्र मिश्रा उपस्थित रहे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer