दिबियापुर नगर पंचायत में हुयी प्रथम बोर्ड की बैठक में कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये

A total of seventeen proposals were unanimously passed in the first board meeting of Dibiyapur Nagar Panchayat.

जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

दिबियापुर। बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय में नव गठित बोर्ड की पहली बैठक हुयी । नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्र की अध्यक्षता में हुयी बैठक में कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये । सभी सभासदों ने कुल पन्द्रह वार्डो के सड़क तथा नाली निर्माण कार्य लिखाये । इसके अलावा पूरे नगर में मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने के लिये 500 एलईडी लाइटे क्रय किये जाने की सहमति बनी । जल निकासी के लिये चार डीजल पंप सेट खरीदे जाने के साथ नाला सफाई जल्द कराने पर जोर दिया गया । इसके अलावा नगर पंचायत कार्यालय के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ जेनरेटर मंगाने पर प्रस्ताव पास हुये । अध्यक्ष एवं सभासदों के अलावा विधायक प्रतिनिधि की ओर से एक- एक प्रस्ताव लिखाये गये । विधायक प्रतिनिधि अजय पोरवाल ने नये भवनों को नगर पंचायत में दर्ज कराने का प्रस्ताव दिया गया । बैठक में अधिशाषी अधिकारी विजय सक्सेना ने बताया कि सफाई व्यवस्था से सम्बधित सामान जल्द क्रय किया जायेगा । बैठक में अध्यक्ष राघव मिश्र के अलावा सभासद राहुल दीक्षित , गौसिया बानो , सुशीला पोरवाल , राहुल अम्बेडदिबियापुर नगर पंचायत में हुयी प्रथम बोर्ड की बैठकमें कुल सत्रह प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास हुये*

.

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer