औरैया के इस जगह पर ट्रांसफार्मर जलने से डेढ़ सौ घरों की बिजली गुल

One and a half hundred houses lost power due to burning of transformer

नोगवा फीडर की सप्लाई बाधित होने से 10 घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति

रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

कंचौसी,औरैया। विद्युत उपकेंद्र बिहारीपुर के बिनपुरापुर गांव में ट्रांसफार्मर फुंकने से दो दिनों से अंधेरा छाया है। गांव के बाहर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। गत मंगलवार की शाम यह जल गया था। इससे 150 घरों को बिजली आपूर्ति होती है। गांव के विष्णु गौर, प्रवीन गौर, भोलू, रग्घू आदि ने बताया कि ट्रांसफार्मर फुंकने से गांव में अंधेरा छाया है। कर्मचारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। इससे लोगो को राते जागकर काटना पड़ रही है, इन्वर्टर डिस्चार्ज हो चुके हैं मोबाइल चार्ज करने के लिए कंचौसी जाना पड़ रहा है। वही असेनी पावर हाउस से जुड़े नोगवा फीडर की सप्लाई पावर हाउस के पास मेन लाइन में फाल्ट आने से 12 गावों की बिजली 10 घंटे तक बाधित रही जिससे लोगो को पानी की समस्या से जूझना पड़ा बिजली आपूर्ति बुधवार रात्रि 12 बजे बाधित हुई बिजली आपूर्ति गुरूवार सुबह 9 बजे के बाद बहाल हो सकी। एसडीओ आकाश श्रीवास्तव ने बताया कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए कर्मचारियों को अवगत कराया जाएगा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer