अमेरिका की राजकीय यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की ।बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस में बाइडन से मुलाक़ात करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये देश के 140 करोड़ देशवासियों का स्वागत है. उन्होंने कहा कि ये अमेरिका में रहने वाले 4 मिलियन भारतीय लोगों का भी स्वागत है।
उन्होंने कहा कि मैं तीन दशक पहले एक सामान्य भारतीय की तरह यहां आया हूं लेकिन उस वक्त मैंने बाहर से व्हाइट हाउस को देखा था लेकिन आज पहली बार इतनी तादाद में भारतीय मूल के लोगों के लिए व्हाइट हाउस के दरवाज़े खुले हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच का रिश्ता 21वीं सदी के परिभाषित रिश्तों में से एक है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार व्हाइट हाउस में मोदी का स्वागत करते हुए बाइडन ने कहा, “दोनों मुल्कों के संविधान में शुरुआत में तीन शब्द हैं, ‘ वी द पीपल’ जो हमारी साझा प्राथमिकताओं को दर्शाते हैं.”
उन्होंने कहा, “दोनों के रिश्तों में स्पष्टवादिता, आपसी भरोसा है जो हमारे रिश्तों को परिभाषित करता है.”
“हमने आपके सहयोग के साथ स्वतंत्र और आज़ाद इंडो पैसिफ़िक की दिशा में काम कर रहे हैं. दोनों मुल्क खाद्य और उर्जा सुरक्षा (जो रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण पैदा हुआ है) लेकर जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में मिलकर काम कर रहे हैं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाइडन ने कहा, “भारत, अमेरिका और पूरे विश्व के सामने आज नया वक्त है, सब कुछ तेज़ी से बदल रहा है, इस तरह का मौक़ा दशकों में एक बार आता है और हम जानते हैं कि आज हम जो फ़ैसला लेंगे वो हमारे आने वाले कल को प्रभावित करेगा.” ( साभार बीबीसी )
