(अमित चतुर्वेदी)

Auraiya news today । औरैया जनपद के फफूंद रेलवे स्टेशन के जीआरपी चौकी प्रभारी जय किशोर गौतम की टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास करते हुए सूचना के महज 24 घण्टे के अन्दर ही ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की चोरी करने वाले शातिर चोर रवि उर्फ रॉकी पुत्र विजय सिह निवासी ग्राम बुडवारी थाना नदवई जिला भरतपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से 2 अदद एड्रायड मोवाइल फोन सहित शत- प्रतिशत माल बरामद कर 2 चोरी की घटनाओ का किया सफल अनावरण किया । जीआरपी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार पूँछताछ करने पर पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह चलती ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों व आसपास के इलाकों में चोरी करता है व रेलवे स्टेशनों पर भीड-भाड वाली जगहों पर खड़ा हो जाता हूँ । जब कोई ट्रेंन रेलवे स्टेशन पर आती है और यात्री उसमें जल्दबाजी में चढते हैं तो उसी समय मैं भीड में यात्रियों के पीछे घुसकर, मौके का फायदा उठाकर बैग/ पर्स/ कीमती सामान/ मोबाइल फोन आदि चोरी करके वहाँ से तुरन्त निकल जाता हूँ । साथ ही बताया कि यदि रेलवे स्टेशन पर मौका नहीं लगता है तो मैं आउटर आदि पर झाड़ियो में छिपकर खड़ा हो जाता हूँ तथा जब किसी ट्रेन की गति धीमी होती है तो मैं चलती ट्रेनो में चढ जाता हूँ और खिड़कियो एंव कोच के दरवाजे पर खडे यात्रियों के मोबाइल/बैग/पर्स/पहने हुए गहनों आदि को छीनकर चलती ट्रेन से ही कूदकर भाग जाता हूँ । उसके बाद चोरी किये हुए मोबाइल फोन,कीमती सामान आदि को आने जाने वाले लोगों को कम कीमत पर बेच देता हूँ जो भी पैसे मिलता है उससे मैं अपने शौक पूरे करता हूं। साथ ही बताया कि बीते 21 जून को ट्रेन 14218 उचाँहार एक्स0 से एक यात्री का मोवाइल फोन चोरी किया था तथा करीब एक माह पूर्व को भी एक यात्री का मोवाइल फोन चोरी किया था । अब मैं दोनो फोन को बेचने जा रहा था । मालूम हो कि बीते 22 जून को थाना जीआरपी इटावा ज0 में वादी मानवेद्र सिहं पुत्र उदयभान सिहं द्वारा सूचना दी गयी थी कि ट्रेन 14218 उचाँहार एक्स0 से यात्रा के दौरान किसी अज्ञात चोर द्वारा वादी का मोवाइल फोन चोरी कर लिया गया है ,सूचना के आधार पर थाना जीआरपी इटावा ज0 पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में .उ0नि0 जय किशोर गौतम चौकी जीआरपी फफूंद थाना जीआरपी इटावा, उ0नि0 शैलेश निगम ,.है0का0 मुकेश कुमार, है0का0 अमित कुमार है।


