
Gwalior news today ।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को विपक्षी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है। ग्वालियर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे cm शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों के कल हुए विहार में सम्मेलन को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता की बाढ़ है कि सब पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देश की लगभग सभी विपक्षी पार्टियां एक होकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कमर कसने में जुटी हुई हैं । इसी कड़ी में बीते कल बिहार में विपक्षी पार्टियों का 1 सम्मेलन भी आयोजित किया गया। बिहार में आयोजित हुए इस सम्मेलन के बाद भारतीय जनता पार्टी ने विपक्षी पार्टियों पर प्रहार करना शुरू कर दिया है । इसी कड़ी में शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विपक्षी पार्टियों पर करारा प्रहार किया है।
एमपी के सीएम ने कही यह बात
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब भारी बाढ़ आती है तो अपनी जान बचाने के लिए सांप मेंढक बंदर सब एक पेड़ पर बैठ जाते हैं । उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की लोकप्रियता की ऐसे ही बाढ़ है कि सब एक पेड़ पर बैठने की कोशिश कर रहे हैं कितनी बार भी एकता कर ले कुछ नहीं होने वाला है।
Contact for advertisement : 9415795867

