
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने शनिवार को महंगाई के मुद्दे को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर करारा हमला बोला है । काग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी बोलती है कि महंगाई है तो मोदी जी के मंत्रीगण कहते हैं महंगाई दिखती ही नहीं जब जनता बोलती है कि महंगाई है तो मोदी सरकार सप्लाई मौसम युद्ध सब का बहाना बनाती है।
उल्लेखनीय है कि देश में महंगाई लगातार बढ़ती ही जा रही है। विपक्षी पार्टियां भाजपा सरकार को महंगाई के मुद्दे पर लगातार घेर रही हैं । इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।
ट्वीट करते हुए कही यह बात
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे शनिवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जब कांग्रेस पार्टी बोलती है कि महंगाई है तो मोदी जी के मंत्रीगण कहते हैं कि महंगाई दिखती ही नहीं , जब जनता बोलती है कि महंगाई है तो मोदी सरकार सप्लाई मौसम युद्ध सबका बहाना बनाती है। उन्होंने कहा कि अब तो भारत सरकार का आरबीआई खुद कह रहा है कि जानलेवा महंगाई के चलते जनता और कम खर्च कर रही है जिससे बिक्री घटी है और प्राइवेट निवेश पर बुरा असर पड़ा है यह कुचक्र हमारी अर्थव्यवस्था के लिए घातक है। बताइए मोदी जी आप आरबीआई की इस रिपोर्ट का क्या जवाब देंगे।



