थाना दिवस में प्राप्त हुई शिकायतों का मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण कर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें _ जिलाधिकारी
(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today ।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद की जिलाधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने दिबियापुर के थाना दिवस में पहुंचकर फरियादियों के प्रार्थना पत्र को संज्ञान लेकर समस्याएं सुनी। थाना दिवस में सरकारी जमीन पर कब्जा, पट्टा आदि पर कब्जे, वाद-विवाद, चकरोड, खडंजे आदि के झगड़े, घरेलू विवाद जैसे मामले की सुनवाई की गयी। थाना दिवस में कुल 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण किया गया।

जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुनने के उपरांत संबंधित क्षेत्र के थानाध्यक्ष एवं लेखपाल आदि को निर्देशित किया कि प्राप्त हुई शिकायतों का मौके स्थल पर जाकर निरीक्षण करें तथा दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। उन्होंने कहा कि जो भी दाखिल खारिज के मुकदमे हो उन्हें नियमानुसार कार्यवाही कर समयान्तर्गत निस्तारित कराए जाएं। उन्होंने लेखपालों को निर्देशित किया कि मौके पर अपनी टीम के साथ मुआयना करते रहे तथा समयान्तर्गत नियमानुसार कार्यवाही कर वादो को निस्तारित कराएं। थाना दिवस में प्रार्थना पत्र लेकर आई प्रिया निवासी ग्राम बुमरीपुर, परगना ने बताया कि उसके पति की सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो चुकी है अब वह अपने बच्चों के भरण पोषण करने हेतु आर्थिक रूप से मदद चाहती है। चूंकि पति स्व. पवन कुमार कृषक थे, अतः मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के तहत मिलने वाला लाभ दिलाया जाए जिससे वह अपने दोनों छोटे बच्चों का भरण पोषण कर सके तथा कोई भी छोटे व्यवसाय शुरू कर अपना परिवार चला सके।

जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि पीड़िता की प्रार्थना पत्र पर शीघ्रता से नियमानुसार कार्यवाही कर योजना का लाभ प्रदान किया जाए। इस दौरान थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा , समस्त चौकी प्रभारी एवं संबंधित लेखपाल उपस्थित रहे।
Contact for advertisement : 9415795867


