सिपाही ने किया वर्दी को कलंकित, लगा यह आरोप, जांच में पाया गया दोषी,,निलंबित, यह है मामला

The constable tarnished the uniform, it was alleged, found guilty in the investigation, suspended, this is the case

Kanpur news today । उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जनपद के एक इंस्पेक्टर व दरोगा द्वारा की गई वर्दी को दागदार करने की घटना को लोग अभी पूरी तरह से भूले भी नहीं कि आज फिर कानपुर नगर में एक सिपाही ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। सिपाही पर एक युवक ने बाइक चोरी का आरोप लगाया था इस पर जब जांच हुई तो वह जांच में दोषी पाया गया । इस संबंध में कानपुर के एडीसीपी ने मीडिया को बताया कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है।

Download our app : uttampukarnews

उल्लेखनीय है कि बीते माह ही कानपुर देहात जनपद के एक इंस्पेक्टर व दरोगा ने अपने साथियों के साथ मिलकर व्यापारी से 50 किलो चांदी को उस समय लूट लिया था जब व्यापारी अपने परिवार के साथ वापस बांदा जा रहा था । औरैया जनपद में हुई इस घटना के बाद जब पुलिस ने जांच की तो यह मामला प्रकाश में आ गया और कानपुर देहात व औरैया जनपदों के पुलिस अधीक्षकों ने इंस्पेक्टर के आवास से चांदी बरामद भी कर ली थी। हालांकि इस घटना के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। यह घटना लोग अभी भूले भी नहीं कि आज फिर कानपुर में एक सिपाही ने वर्दी को दागदार कर दिया है।

कानपुर में सिपाही पर लगा बाइक चोरी का आरोप

कानपुर मैं तैनात एक सिपाही ने एक बार फिर से वर्दी को दागदार कर दिया है। सिपाही पर आरोप है कि उसने चौकी के पास से एक युवक की बाइक को चोरी कर लिया है। इस पूरे घटनाक्रम के संबंध में एडीसीपी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 24 जून 2023 को थाना कल्याणपुर के पनकी रोड से संबंधित एक मामला संज्ञान में आया है जिसमें एक व्यक्ति अजय कुशवाहा ने अपनी बाइक चोरी होने की बात कही थी। यह बाइक पनकी रोड चौकी के सामने से ही चोरी हुई थी पीड़ित का आरोप है कि सिपाही ब्रजेन्द्र सिंह ने ही यह बाइक चोरी करवाई है ।

एडीसीपी ने बताया कि आरोप के बाद एसीपी से जांच करवाई गई तो यह सिपाही जांच में दोषी पाया गया इसके बाद आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जा रही है । इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज किया गया है इसकी विवेचना की जाएगी तथा आरोपी को सामने लाया जाएगा।

Adcp ने दी ये विस्तार से जानकारी

Contact for advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer