सीएम योगी ने सूबे की कानून व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,, जारी किए ये निर्देश

CM Yogi held a review meeting with the officials regarding the law and order of the state, issued these instructions

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की देर शाम सूबे की कानून व्यवस्था पर समीक्षा की और प्रदेश में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को आगामी पर्वों और त्योहारों के दृष्टिगत सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की पुलिस कमिश्नरों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों/पुलिस अधीक्षकों के साथ आज अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि पर्व-त्योहार में प्रशासन द्वारा आमजन को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। धार्मिक परम्परा/आस्था को सम्मान दें, लेकिन परम्परा के विरुद्ध कोई कार्य न हो। आयोजकों को कार्यक्रम की अनुमति दें, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि हर कोई नियम-कानून का पालन करे।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer