औरैया में ईद उल-अजहा की नमाज सकुशल सम्पन्न,,,

Eid ul-Azha prayers completed safely in Auraiya

सामाजिक सद्भाव की प्रेरणा देता है ईद उल अजहा पर्व

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में गुरुवार को ईद उल-अजहा का पर्व मुस्लिम समुदाय के द्वारा हर्ष उल्हास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नमाज के दौरान जिलाधिकारी नेहा प्रकाश व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों को पूर्णरूप से सतर्क एवं मुस्तैद रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया ।

अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा व जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण व जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमणशील रहकर पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों को ईद-उल-फितर पर मुबारकबाद देते हुए शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों के साथ ईद मिलन किया गया ।

इस प्रकार जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में ईद की नमाज सकुशल संपन्न हुई । वही औद्योगिक नगर दिबियापुर और आसपास के क्षेत्र में ईद-उल-जुहा बकरीद का पर्व पूरी शिद्दत के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में जुटे लोगों ने नगर की जामा मस्जिद में ईद उल जुहा की नमाज अदा कर मुल्क में अमन चैन, तरक्की और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए दुआ मांगी।


जामा मस्जिद के बाहर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा ने ईद-उल-जुहा के पर्व पर लोगों के गले मिलकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अज़हा का त्यौहार सभी को मिल-जुल कर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। इस मौके पर शहर काजी अकबर हसन कादरी, जामा मस्जिद के मुतवल्ली हाजी मसीद कादरी, प्रिंस खान, जावेद खान, पूर्व प्राचार्य डॉ इफ्तिखार हसन, नाहिद हसन, नायाब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

For Advertisement : 9415795867

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer