जलनिकासी सहित नगर की स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए रात्रि में निकले चेयरमैन,किया नगर भ्रमण

To know the reality of the cleanliness of the city including drainage, the chairman went out in the night, visited the city

चेयरमैन के द्वारा रात्रि भ्रमण के पहल की नगर वासियों ने की सराहना*

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

दिबियापुर( औरैया)। नगर में जलनिकासी सहित स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए बुधवार की रात्रि में चेयरमैन राघव मिश्रा ने जगह जगह नगर भ्रमण किया। दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने बताया कि नगर को बदलने के लिए हर प्रयास को जमीन पर उतारा जाएगा इसके लिए नगर पँचायत दृढ़संकल्पित है,आने वाले समय में एक स्वच्छ सुंदर नगर पंचायत के स्वप्न को मिलकर साकार करेंगे।

नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को निर्देश दिए की पूरे नगर में स्वच्छता रहनी चाहिए ,निरीक्षण के दौरान अगर कही सफाई न होने की शिकायत मिलती है तो संबंधित कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही होगी। भ्रमण के दौरान कृष्ण कुमार सिंह सोनू,भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी अमित तिवारी रवि सहित नगर पंचायत के कर्मचारी रहे। वही रात्रि में चेयरमैन के निरीक्षण करने से नगर वासियों ने सराहना की ।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer