
Manipur news today । मणिपुर में चल रही हिंसा की घटना की आग गुरुवार को भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय तक पहुंच गयी थी उपद्रवी वहां कोई घटना कर पाते इससे पहले अलर्ट हुई पुलिस प्रशासन की टीम ने कई राउंड आँसू गैस के गोले दागकर भीड़ को वहाँ से हटा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब उस क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम मणिपुर के इम्फाल में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया मगर भीड़ नियंत्रण में नहीँ आयी इसके बाद पहले से अलर्ट पुलिस ने भीड़ को तितर बितर करने के लिए आँसू गैस के गोले छोड़े इसके बाद वह स्थिति सामान्य हो सकी। न्यूज़ एजेंसी ani के अनुसार पुलिस ने भीड़ को तितर बितर कर दिया और अब उस क्षेत्र में स्थिति सामान्य है।