मुख्यमंत्री के हाथों अपने मकान की चाभी पाकर खिल उठे गरीबों के चेहरे,सीएम योगी ने कही यह बात

The faces of the poor blossomed after getting the keys of their houses from the hands of the Chief Minister, CM Yogi said this

मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज में 768 करोड़ रु0 लागत की
226 विकास परियोजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री द्वारा लूकरगंज में माफिया के कब्जे से मुक्त भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत दुर्बल आय वर्ग हेतु निर्मित 76 आवासों का लोकार्पण, लाभार्थियों से संवाद

Subscribe our channel : up news sirf sach

Prayagraj news today : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनपद प्रयागराज तीर्थां की भूमि है। यह जनपद प्राचीन काल से धर्म, अध्यात्म, संस्कृति, शिक्षा और न्याय की पवित्र भूमि रहा है। आज प्रयागराज की धरती से एक अभिनव कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत माफिया कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास योजना ‘शहरी’ के अन्तर्गत 76 परिवारों को आवास उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन 76 आवासों के पीछे एक पवित्र भाव है। आज माफियाओं और दबंगों के कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं। यह अपने आप में एक संदेश है।


मुख्यमंत्री श्री योगी आज जनपद प्रयागराज में 768 करोड़ रुपये लागत की 226 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, उन्होंने प्रयागराज शहर के लूकरगंज में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत माफिया के कब्जे से मुक्त भूमि पर दुर्बल आय वर्ग हेतु निर्मित 76 आवासों का लोकार्पण किया तथा लाभार्थियों से संवाद किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण इस कार्यक्रम से जुडे़ हुए हैं। सभी विकास प्राधिकरण अपने यहां माफियाओं के कब्जे से मुक्त करायी गयी भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाने का कार्य करें। यह लोगों के मन में नया विश्वास उत्पन्न करेगा। यही सुशासन है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 9 वर्ष पूर्व की थी। उत्तर प्रदेश में विगत 6 वर्षां में सुशासन को भव्य स्वरूप प्रदान किया गया है।


मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि आज लोगों का आवास का स्वप्न हकीकत बना है। एक गरीब को आवास का मिलना उसके स्वावलम्बन, विकास तथा सम्मान का आधार बनता है। यह उसकी आने वाली पीढ़ी के लिए नई प्रेरणा व उम्मीद भी है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में विगत 6 वर्षां में 54 लाख गरीबों को एक-एक आवास उपलब्ध कराया गया है। आने वाले कुछ समय में यहां 10 लाख नये आवास ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए उपलब्ध कराये जाएंगे। गरीबों को मिलने वाले मकान इस बात का प्रमाण हैं कि डबल इंजन की सरकार मजबूती के साथ कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि विगत फरवरी माह में यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से प्रदेश में 36 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन प्रस्तावों से 1 करोड़ लोगों को नौकरी की सुविधा मिलेगी। यह डबल इंजन सरकार की ताकत है। प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में हम राज्य को नये भारत के नये उत्तर प्रदेश के रूप में स्थापित कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद प्रयागराज में वर्ष 2025 के महाकुम्भ को भव्यता और दिव्यता प्रदान करने तथा दुनिया की सबसे बड़ी यूनीक इवेन्ट के रूप में प्रस्तुत करने के लिए प्रयागराज वासियों को अपने आपको तैयार करना होगा। आज लगभग 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास हुआ है। यह भी उसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए है। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, जल जीवन मिशन सहित जनपद प्रयागराज के समग्र विकास की कार्य योजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कही यह बात


मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार भारत को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में स्थापित करने का कार्य कर रही है। वर्तमान में देश जिस रफ्तार से प्रगति कर रहा है, उस गति से वर्ष 2027 में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ विकास और सुशासन के कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हम सभी को इस दृष्टि से मिलकर कार्य करना होगा। यह देश नारों से नहीं, बल्कि जमीनी वास्तविकता से चलेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीबों को आवास, शौचालय, हर घर नल के माध्यम से जल उपलब्ध कराने, हर गरीब को 05 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराने के यह कार्य आज जमीनी हकीकत बने हैं। आज भारत और उत्तर प्रदेश की तस्वीर बदली है। आज तीव्र वर्षा हो रही थी। माँ गंगा, यमुना तथा सरस्वती की कृपा से आज का यह कार्यक्रम बहुत भव्य हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री योगी ने कहा कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज के लिए एक कनवेंशन सेन्टर तथा विमानन क्षेत्र में अनुसंधान के लिए एक व्यवस्था बनाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण को कनवेंशन सेन्टर के लिए भूमि चिन्हित करते हुए डी0पी0आर0 बनाकर इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया। प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज का आश्रम है। उनका विमानन शास्त्र आज भी हमारी प्रेरणा बना हुआ है। मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज में फ्लाइंग क्लब की स्थापना के माध्यम से विमानन के क्षेत्र में अनुसंधान के कार्यां को आगे बढ़ाने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन से इसकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशित किया।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer