
Maharashtra news today । महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है । दरअसल यहां के समृद्धि एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस में अचानक आग लग गई जब तक बस पर सवार यात्री कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में 25 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि बस पर 33 यात्री सवार थे जिनमें से 25 लोगों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में स्थित सम्रद्धि एक्सप्रेसवे पर बीती देर रात यात्रियों से भरी एक बस में अचानक आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग इतनी विकराल थी कि बस पर सवार अधिकांश यात्रियों को उतरने का ही समय नहीं मिला। बताया जा रहा है कि बस में 33 यात्री सवार थे जिनमें से 25 यात्रियों की बस में ही दर्दनाक मौत हो गई और 8 यात्री खुशकिस्मत निकले की उनकी जान बच गयी। महाराष्ट्र में हुई इस दुःखद घटना पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गहरा दुःख प्रकट किया है और उन्होंने मौके पर पहुँचकर मुआयना भी किया।
25 लोगों की मौत की पुष्टि
बुलढाणा में हुई इस दुखद घटना के सम्बंध में जिले के डीएम एच.पी. तुम्मोड, ने मीडिया को बताया कि अभी तक 25 लोगों की मृत्यु हो गई है। DNA जांच होने के बाद सभी शवों कों हम उनके परिजनों को सौंप देंगे
Rto ने कही यह बात
महाराष्ट्र के बुलढाणा में हुई बस दुर्घटना के सम्बंध में आरटीओ राहुल व्यंजन ने बस के दुर्घटना ग्रस्त होने के संभावित कारण ani को बताते हुए कहा, “बस ओवरस्पीड में नहीं थी। बस का टायर फटने की भी बात स्पष्ट नहीं है क्योंकि अगर ऐसा होता तो टायर के टुकड़े पड़े दिखाई देते और दुर्घटना से पहले अगर ब्रेक लगाए होते तो सड़क पर टायर घिसने के निशान भी होते
गृह मंत्री ने व्यक्त की शोक संवेदना
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में हुई इस दुःखद घटना के सम्बंध में देश के गृह मंत्री अमित शाह ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक सम्बेदना व्यक्त की है । उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं इस भीषण हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
