महानंदा एक्सप्रेस के सामने कूद कर युवक ने की आत्महत्या,,

Youth commits suicide by jumping in front of Mahananda Express

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में अछल्दा रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन बैसोली गांव के सामने रविवार शाम लगभग 5 बजे ट्रैन के सामने कूद कर युवक ने आत्महत्या कर ली।ग्रामीणों ने ट्रैक के किनारे शव देख पुलिस को सूचना दी। और महानंदा एक्सप्रेस के लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी स्टेशन मास्टर ने जीआरपी को सूचना दी।वही शव को ट्रैक पर पड़े होने से कानपुर से इटावा को जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस को 15 मिनट आउटर पर रोकना पड़ा,15 मिनट बाद रेलवे कर्मचारियों ने शव हटा कर ट्रैक साफ किया।सूचना पर पहुंचे जीआरपी ने जांच पड़ताल की तो उसके जेब में पड़े आधार कार्ड से बंटी गुप्ता पुत्र सत्यनारायण गुप्ता उम्र 33 वर्ष निवासी गांव बैसोली के रूप में हुई।बताया जा रहा है कुछ दिन पहले परिजन गांव का मकान बेच कर बाबरपुर चले गए थे।बंटी अभी यही था तभी रविवार शाम 5 बजे कानपुर से इटावा जाने वाली 15483 महानंदा एक्सप्रेस के सामने अज्ञात कारणों से जान दे दी।मौके पर पहुंचे जीआरपी इंस्पेक्टर जय किशोर गौतम ने बताया कि आधार कार्ड से युवक की पहचान हुई है परिजनों को अवगत करा दिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer