चकरोड पर पड़ी मिली प्रधानपति की रक्तरंजित लाश,, घर से सब्जी लेने निकले थे कल

The bloody dead body of the headman lying on Chakrod, had gone out to buy vegetables from the house yesterday

Kanpur news today ।उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जनपद में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक प्रधान पति की लाश सड़क किनारे रक्तरंजित हालात में पड़ी मिली और पास में ही उनकी बाइक भी खड़ी थी।

बिधनू थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में एसीपी का कहना है कि घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया है जल्द ही खुलासा होगा।

कल शाम निकले थे घर से

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बिधनू के रहने वाले प्रधान पति श्री राम पांडे कल देर शाम बाजार जाने के लिए बाइक से घर से निकले थे। इसके बाद वह वापस नहीं लौटे। पूरी रात वापस न लौटने पर परिजनों को उनकी चिंता हुई और उन्होंने उनकी खोजबीन शुरू की। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने सुबह सड़क किनारे उनकी लाश पड़ी देखी और पास में ही उनकी बाइक खड़ी थी। उनकी लाश मिलने की सूचना जब गांव में पहुंची तो वहां हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

एसीपी ने दी विस्तार से जानकारी

कानपुर के बिधनू क्षेत्र में सड़क किनारे मिली प्रधान पति की लाश के संबंध में एसीपी दिनेश शुक्ला ने विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ग्राम छोटी बकौली के चकरोड पर श्री राम पांडे जिनकी उम्र लगभग 54 वर्ष है। इनकी किसी धारदार हथियार से मारकर उनकी हत्या कर दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक श्री राम पांडे कल घर से सब्जी लेने के लिए निकले थे और रात में घर नहीं पहुंचे ।आज इनके परिजनों के द्वारा लाश मिलने की सूचना दी । तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है । उन्होंने कहा कि घटना के अनावरण हेतु 4 टीमें लगाई गई है। इनकी पत्नी सरोज पांडे ग्राम प्रधान हैं सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer