संदिग्ध परिस्थितियों में युवक यमुना में डूबा, मौत,,,जांच में जुटी पुलिस

Youth drowned in Yamuna under suspicious circumstances, death, police engaged in investigation

स्थानीय शेरगढ़ घाट स्थित विसरात पर दोस्तों के साथ हो रही थी पार्टी

परिजनों ने लगाया युवक को यमुना नदी में फेंके जाने का आरोप

( अमित चतुर्वेदी की रिपोर्ट )

Auraiya news today ।उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी एक युवक अपने कुछ साथियों के साथ यमुना नदी पर गया हुआ था। वहीं परिजनों को सूचना मिली कि उसका भाई यमुना नदी में डूब गया है। इस पर वह लोग आनन-फानन में पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। वहीं परिजनों ने युवक को नदी में फेंके जाने का आरोप लगाया है।
मोहल्ला ब्रह्म नगर निवासी लवकेश उर्फ निवेश दुबे पुत्र राधेश्याम दुबे (34) गाड़ी चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। युवक के भाई प्रवेश दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोग कई दिनों से उसके भाई के साथ दिन-रात घूमा करते थे। उन्हीं लोगों द्वारा उसे यमुना नदी में फेंक दिया गया है। बताया कि उसका एक 12 वर्षीय पुत्र सौर्य है।

घटना की जानकारी पाकर युवक निवेश के परिजन भी यमुना तट पर पहुंच गये । जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा एवं सीओ सिटी महेंद्र प्रताप द्वारा घटना की जानकारी की गई। वही गोताखोर युवक की तलाश करने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद युवक को यमुना नदी से बाहर निकाला गया और उसी तत्काल जिला अस्पताल में लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अस्पताल में अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुशवाहा एवं सदर कोतवाल पंकज मिश्रा के अलावा बलवा की आशंका पर थाना अजीतमल पुलिस भी अस्पताल पहुंची। अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदनगृह चिचौली भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ था।

कोतवाल ने कही यह बात

इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर उसी के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer