जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने देखकर किया मृत घोषित*
(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी)

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में फायर ब्रिगेड विभाग में तैनात जनपद इटावा निवासी एक दमकल कर्मचारी की मंगलवार शाम विद्युत करंट की चपेट में आ गए जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर पड़े। जानकारी होने पर उन्हें दमकल कर्मियों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस आशय की जानकारी दूरभाष के माध्यम से मृतक पुलिसकर्मी के परिजनों को दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार औरैया के दमकल स्टेशन में तैनात फायर ब्रिगेड कर्मचारी मानसिंह चौहान 59 वर्ष निवासी ग्राम डमौली थाना चकरनगर जनपद इटावा मंगलवार की शाम अपने क्वार्टर पर थे। बताया जा रहा है कि उसी समय उन्होंने रूम में रखे कूलर को हाथ से छूट लिया जिसमें करंट आ रहा था। विद्युत करंट प्रवाहित होने के कारण वह चपेट में आ गया और फर्श पर गिर पड़ा। जानकारी होने पर फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने उसे आनन-फानन 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस द्वारा दूरभाष के माध्यम से मृतक के परिजनों को दी गई है। इधर पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह चिचोली भेज दिया।

