संविदा कर्मी की मौत पर बिजली विभाग ने दी आर्थिक मदद

Electricity department gave financial help on the death of contract worker

पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

(रिपोर्ट संजय सिंह)

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ के निगोहा क्षेत्र में सोमवार को बिजली के पोल से गिरकर संविदा कर्मी की मौत के मामले में मंगलवार को जब शव गांव पहुचा तो परिजनों सहित ग्रामीण आर्थिक मदद की मांग को लेकर सड़क जाम करने की बात पर उतर आए जिसके बाद निगोहां इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर परिजनो को समझाया और बिजली विभाग के जेई एसडीओ ने परिजनों से वार्ता कर कर्मचारियों द्वारा एकत्रित एक लाख रुपये नगद और दुर्घटना बीमा की धनराशि साढ़े सात लाख पिता के खाते में भेजने का आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीण और परिजनो ने शान्त होकर शव का अंतिम संस्कार किया जिसमे स्थानीय पुलिस भी मौजूद रही।

यह है मामला

बीते सोमवार निगोहा के बाजपेई खेड़ा गांव में कृपा शंकर गोस्वामी के घर के पास लगे बिजली पोल पर चढ़कर संविदा कर्मी बुद्धिलाल काम करने के लिये चढ़े थे।इसी दौरान बुद्धिलाल नीचे गिर पड़े। सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने पहुंचकर बुद्धिलाल को सीएचसी मोहनलालगज पहुंचाया जहां हालत बिगड़ने पर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार को मृतक का शव जब संविदा कर्मी के गांव शिर्ष पहुचाया गया तो परिजन और ग्रामीण आर्थिक मदद की मांग को लेकर शव को हाइवे पर रखकर प्रदर्शन करने की बात कहकर गांव से निकल लिये। मामले की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर निगोहां विनोद यादव पुलिस बल के साथ रवाना हुए और मौके पर पहुंच कर बीच रास्ते में ही परिजनो को रोककर समझाया साथ ही बिजली विभाग के निगोहा जेई को फोन कर मौके पर बुलाया जिसके बाद जे ई आसुतोष मौके पर पहुंचे और विभाग के कर्मचारियों द्वारा एकत्रित एक लाख रुपये नगद मृतक के पिता रामनरेश को सौंपा साथ ही दुर्घटना बीमा के साढ़े सात लाख रुपए का स्वीकृति पत्र दिया जिसके बाद परिजन और ग्रामीण शान्त होकर शव का अंतिम संस्कार करने ले गए जिसमे पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer