
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने काशगंज जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निलंबित कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वित्तीय अनियमित्ता और प्रधानमंत्री आयुष्मान जैसी बड़ी योजनाओं में लापरवाही के आरोप में कासगंज सीएमओ को निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी की शिकायत पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कासगंज सीएमओ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है।
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार काशगंज के जिलाधिकारी ने कासगंज सीएमओ डॉ. अवध किशोर प्रसाद के खिलाफ शिकायत की। आरोप हैं कि सीएमओ ने अपने पद और दायित्वों का ठीक से निर्वाहन नहीं किया। गंजडुण्डवारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डॉ. गुलिस्ता अंजुम लगातार गैरहाजिर चल रही थीं। इसके बावजूद उनकी अनुपस्थिति अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया। जो कि विभागीय क्षति है। यही नहीं आयुषमान योजना की निरंतर समीक्षा करने में भी लापरवाही बरती गई। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के चयन में लापरवाही बरती गई। नसबंदी कार्यक्रम का संचालन भी ठीक से नहीं किया गया। टीकाकरण जैसे कार्यक्रमों के संचालन में भी शिथिलता बरती गई। राष्ट्रीय कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा नहीं की गई। जिलाधिकारी की शिकायत के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सीएमओ डॉ. अवध किशोर को निलंबित कर दिया है। उपमुख्यमंत्री श्री पाठक ने कहा कि मरीजों से जुड़ी परियोजनाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

फर्जी मेडिकल बनाने पर डॉक्टर निलंबित
उधर, फर्जी मेडिकल बनाने के आरोप में सहारनपुर जिला अस्पताल में तैनात इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. बलराम दत्त शर्मा को निलंबित कर दिया गया है। आरोप हैं कि डॉक्टर ने झूठी घटना के आधार पर मेडिकल बनाया है। डिप्टी सीएम तत्काल प्रभाव से डॉ. बलराम को निलंबत कर दिया है।
Contact for advertisement : 9415795867

