संदिग्ध हालात में पेड़ से लटकता मिला सफाईकर्मी का शव ,, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप,, जांच में जुटी पुलिस

The dead body of a sweeper was found hanging from a tree under suspicious circumstances, the family members accused of murder, police engaged in the investigation

(रिपोर्ट – अमित चतुर्वेदी )

Auraiya news today । उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक सफाईकर्मी का शव संदिग्ध हालात में पेड़ पर लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची अछल्दा पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोष्टमार्टम हाउस पहुंचाया। वहीं परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया । सूचना पर पहुंची पुलिस कप्तान ने जांच पड़ताल कीl

यह है मामला

औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के पुराना अछल्दा निवासी महेन्द बाल्मीकि पुत्र शिवपाल बाल्मीकि उम्र करीब 35 वर्ष का गुरुवार की सुबह करीब सवा पांच बजे ग्रामीणों को हरचंदपुर रजवाह की सर्विस रोड किनारे बनी नहर कोठी की पीछे की टूटी पड़ी बाउंड्रीवाल के किनारे खड़े शीशम के पेड़ पर शव लटकता हुआ दिखाई दिया। जबकि उसकी मोटरसाईकिल वहीं बाउंड्री वाल के बाहर पड़ी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नीचे उतरवाकर शव को पोष्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।

वहीं मृतक सफाई कर्मी के परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। विदित हो कि मृतक नगर पंचायत सविंदा के तौर पर सफाई कर्मी के रूप में कार्य करता था जबसे नगर पंचायत द्वारा पसैया रोड गौशाला का निर्माण करवाया गया है तब से वह गौशाला में सुबह 8 बजे से शाम 8: बजे तक ड्यूटी करके अपने घर वापिस आता था। घटना की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने घटना स्थल सहित गौशाला में कर्मियों से पूंछताछ की ।

Subscribe our channel : up news sirf sach

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि घटना की निष्पक्ष जांच के लिये 4 टीमों का गठन किया गया शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा। मोके पर क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार ,थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सहित अन्य पुलिस की टीम मौके पर मौजूद रही ।फॉरेंसिक टीम द्वारा भी घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्रित किये गये l

Leave a Comment

What does "money" mean to you?
  • Add your answer